इश्कबाज में आज अनिका अपनी देवरानी को गोवा वाला नया घर दिखा रही हैं. इस दौरान गौरी और अनिका ने जमकर गपशप की. लेकिन अनिका इस बात से बेखबर है कि अंदर एक काली आफत उनका इंतजार कर रही हैं. इस काले साये के अलावा कोई और भी अनिका के पीछे पड़ा है. ये अनिका और शिवाय के नए पड़ोसी हैं.