सीरियल लाडो में आखिरकार अनुष्का और शौर्य की सगाई का दिन आ गया है. दरअसल शौर्य अनुष्का को जूही समझकर सगाई कर रहें हैं. अनुष्का ना चाहते हुए भी उनसे सगाई कर रही हैं ताकि शगुन और उसके मामा का प्लान फेल हो जाए. सगाई में अनुष्का और शौर्य ने खूब डांस भी किया. इस जश्न के दिन अनुष्का बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.