सीरियल शक्ति में सौम्या मुखौटा लगाए आदमी का पीछा कर रही होती हैं. उन्हें वो शख्स उनके ससुर पर वार करने वाला आदमी प्रतीत होता है. इसी दौरान वहां पर हरमान सौम्या को ढूंढ़ते हुए आ जाते हैं. इसी बीच सौम्या घायल हो जाती हैं और उनके हाथ से वो शख्स निकल जाता है.