सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोलमाल हो रहा है . दरअसल समीरा का सच पता करने के लिए जग्गी ने सरदार, उर्मी ने वेटर और सीता ने मार्डन सिया का गैटअप लिया है. वैसे गोलमाल तो समीरा और रिक्की भी कर रहे हैं. वो सिया का सच पता करने में लगे हुए हैं. अब देखते हैं इस खेल में आखिर किस टीम की जीत होती है.