सीरियल पिया अलबेला में मेघना का संगीत चल रहा है. संगीत में नरेन और पूजा जम कर डांस कर रहे हैं. संगीत में राजश्री प्रोडक्शन की सीरियल की बहुएं भी शामिल हो रही हैं. इस मौके पर स्वाभिमान की नैना यानी अंकिता शर्मा और सुहासी धामी भी शामिल होंगी. संगीत में सभी अपने नच का दम दिखाएंगे.