सीरियल नामकरण में नील और अविन दही हांडी के लिए गए हैं. वहां नील मस्त होकर नाच रहे हैं. लेकिन अवनि को अभी डांस करने का बिल्कुल मन नहीं है. घर वाले उन्हें डांस करने के लिए फौर्स कर रहे हैं लेकिन अवनि नहीं मान रहीं. तभी नील आकर अवनि के ऊपर पानी गिरा देते हैं. अवनि भी इस शरारत का बदला लेती हैं और नील को पानी से भीगा देती हैं.