कुल्फी को अपनी मां की याद आ रही है और उन्हें जोर से गाना गाने का मन कर रहा है. मगर लवली के डर से वो गाना नहीं गा पा रही हैं. इससे निजाद पाने की एक खास तरकीब उन्होंने सोची है. कुल्फी ने पाइपलाइन में मुंह डाल कर गाना गाया ताकि वो अपने अंदर के भाव भी बाहर निकाल सकें और तेज आवाज का किसी को पता भी ना चले.