scorecardresearch
 
Advertisement

लवली के डर से पाइपलाइन में मुंह डाल कुल्फी ने गाया गाना

लवली के डर से पाइपलाइन में मुंह डाल कुल्फी ने गाया गाना

कुल्फी को अपनी मां की याद आ रही है और उन्हें जोर से गाना गाने का मन कर रहा है. मगर लवली के डर से वो गाना नहीं गा पा रही हैं. इससे निजाद पाने की एक खास तरकीब उन्होंने सोची है. कुल्फी ने पाइपलाइन में मुंह डाल कर गाना गाया ताकि वो अपने अंदर के भाव भी बाहर निकाल सकें और तेज आवाज का किसी को पता भी ना चले.

Advertisement
Advertisement