पॉपुलर स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' की तैयारी सेलेब्स ने कर ली है. इस बार शो में एक बार फिर पॉपुलर स्टार्स नजर आएंगे. शो के लिए फाइनल हुए कंटेस्टेंट बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. ये सभी सेलेब्स अर्जेंटीना रवाना हो गए. शो को हर बार की तरह रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. इस सीजन की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू होगी. बता दें कि कि मशहूर अमेरिकी रियलिटी शो फियर फैक्टर के इस हिंदुस्तानी वर्जन की शुरुआत 2006 में हुई थी.