सीरियल इश्क सुभान अल्लाह में त्योहार की महक महसूस की जाने लगी है. रमजान शुरू हो चुका है और लंबें वक्त बाद कबीर भी इस मौके पर घरवालों के साथ हैं. इस बात से उनके वालिदजान बहुत खुश हैं. इन सबके बीच घर में किसी ने आम की टोकरियां त्योहर के भेंट के उपलक्ष्य में भेजी हैं. इसके अलावा उड़ान सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. जहां एक तरफ चकोर की बेटी के पास इमली की तस्वीर मिल जाती है तो दूसरी तरफ इमली को विवान नजर आ रहे हैं जिनका खुद इमली ने कत्ल किया था.