टीवी सीरियल विश में कटरीना और सबरीना के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. दोनों लड़ाई करती नजर आ रही हैं और दोनों के बीच जुबानी जंग भी जारी है. दोनों की ये कैट फाइट कैसा मोड़ लेती है ये देखने वाली बात होगी.
In tv serial Vish, Sabrina and Katrina are fighting with each other. Both are having cat fight and they are involved in argument.