सास बहू और बेटियां की टीम आज पहुंची है 'ये उन दिनों की बात है' में खुशी की बुआ का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस आभा परमार के घर. आभा के साथ हमारी टीम ने डे आउट किया. इसके अलावा आभा की पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिलेगा. उन्होंने अपने घर से लेकर लाइफस्टाइल तक की बात की.उन्होंने बताया कि वे अपनी लाडली पोती के बहुत करीब है.