ईरान ने 'ऑपरेशन प्रॉमिस ऑफ ट्रुथ थ्री' के तहत इजरायल के सैन्य ठिकानों और पावर स्टेशनों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में शेकन, कद्र और फसेवंद जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे इजरायल के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.