ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और इजरायल के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. पेंटागन की एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ है, बल्कि कुछ महीने पीछे चला गया है. ईरान ने दावा किया है कि उसने हमले से पहले ही संवर्धित यूरेनियम को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया था और अब उसने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.