पाकिस्तान में बेनजीर के कातिल आतंकियों, ISI और फौजी हुक्मरानों की शक्ल में जिंदा हैं, लेकिन बिलावल भुट्टो जरा भी शर्मिंदा नहीं हैं. उलटे वो अमेरिका जाकर आतंकियों का बचाव कर रह हैं. वही आतंकवाद जो उनकी मां को मौत के मुंह में धकेल गया, वही फौजी हुकूमत जो उनके नाना और उनके परिवार के कुछ और सदस्यों का भी खात्मा करती चली गई. देखें रणभूमि.