क्या महाराष्ट्र में बनने वाली सरकार में मंत्रीपद स्ट्राइक रेट देखकर तय होंगे. इस सवाल की वजह एनसीपी नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान है. छगन भुजबल का कहना है कि उनकी पार्टी एनसीपी महायुति नंबर दो है क्योंकि एनसीपी की स्ट्राइक रेट शिवसेना से बेहतर है. देखें रणभूमि साहिल जोशी के साथ.