उत्तर प्रदेश में अयोध्या के करीब बस्ती लोकसभा सीट पर 2009 में बीएसपी ने जीत हासिल की थी. लेकिन बीजेपी के हरीश द्विवेदी दो बार से लगातार यहां पर जीत रहे हैं. इस बार इंडिया गठबंधन की ओर से ये सीट समाजवादी पार्टी की झोली में गई है. क्या है बस्ती की जनता को मिजाज? देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.