बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में एक विशाल रोड शो किया. इसी दौरान नालंदा में आज तक के मंच पर बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें अजय आलोक, कंचना यादव और अनुप्रिया यादव जैसे नेता शामिल थे. राजद प्रवक्ता कंचना यादव ने प्रधानमंत्री के रोड शो को 'शो बाजी' बताते हुए आरोप लगाया कि दुकानें जबरदस्ती बंद कराई गईं.