आजतक का चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट' सोमवार को खरगोन पंहुचा. खरगोन, जो रानी अहिल्या भाई होलकर की राजधानी थी, आज बीजेपी का गढ़ है. इस इलाके की महिलाएं और युवा अपने चुनावी मुद्दों को लेकर क्या सोच रहे हैं? इस बार भी बीजेपी को जीत मिलेगी या जनता अपना मूड बदलेगी? देखें राजतिलक.