रायबरेली के बारे में कहा जाता है कि यह एक लकीर पर तो चलती है लेकिन अपने पर आ जाए तो लकीर तोड़ भी देती है. वहीं रायबरेली जिसने देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया. लेकिन जब जब लकीर से छोड़कर चलने का फैसला किया दिल्ली में सरकार बदल गई.