कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची सोनिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के सामने पर्चा दाखिल किया. सोनिया गांधी ने कुल अपनी संपत्ति 2 करोड़ 81 लाख रुपये बताई है.
उनके साथ पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा को भी आना था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सकीं. सोनिया और राहुल के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद जगह-जगह कार्यकताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सोनिया के स्वागत में कई जगहों पर सड़कों पर गुलाब की पंखुडि़यां बिछाई गईं और सड़क के दोनों ओर खड़ी महिलाएं और बच्चे उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. इस दौरान सोनिया और राहुल ने कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
रायबरेली से चौथा चुनाव
सोनिया गांधी के साथ राहुल के अलावा कैप्टन सतीश शर्मा भी मौजूद थे. गाड़ी स्वयं राहुल चला रहे थे. खासकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका के भी पोस्टर और बैनर लिए थे. रायबरेली में आगामी 30 अप्रैल को मतदान होगा. सोनिया गांधी वर्ष 2004 के बाद से लगातार लोकसभा में रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही है और इस सीट से उनका यह चौथा चुनाव है.
बेटे के लिए छोड़ी थी सीट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया वर्ष 1999 में अमेठी सीट से पहली बार लोकसभा पहुंची थीं, मगर 2004 में उन्होंने अमेठी सीट अपने पुत्र राहुल गांधी के लिए छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ा था. एक साथ लाभ के दो पदों पर रहने के विवाद के कारण सोनिया ने वर्ष 2006 में लोकसभा की सदस्यता से त्याग देने के बाद, रायबरेली से उपचुनाव लड़ा था.
हमें है जीत का भरोसा
चौथे चरण के चुनाव नामांकन के पहले दिन पर्चा दाखिल करने पहुंची सोनिया ने परंपरा के अनुसार कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में हवन
किया. बाद में वह पर्चा दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुई. नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया ने कहा कि हमें इस बार भी
अपनी जीत का भरोसा है.
सोनिया पर कोई लोन नहीं
सोनिया गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त तकरीबन 2 करोड़ 80 लाख और पचास हजार रुपये की संपत्ति बताई. इसमें 2012-
13 में 14 लाख 21 हजार 740 रुपये उनकी आय है. सोनिया गांधी ने कोई बैंक लोन नहीं लिया और उन पर कुछ भी सरकारी बकाया
नहीं है.