बिहार के मधुबनी में आजतक के विशेष चुनावी कार्यक्रम 'राजतिलक' में अंजना ओम कश्यप के साथ राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई. इस चर्चा में भाजपा के गुरु प्रकाश, जदयू के सत्यप्रकाश मिश्रा, राजद की प्रियंका भारती और कांग्रेस के पवन कुमार यादव शामिल थे. बहस का मुख्य केंद्र विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा, अपराध और जातिगत राजनीति जैसे मुद्दे रहे.