अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत में डर और दहशत का माहौल होने का आरोपी लगाया है. इस दौरान उन्होंने सिख समुदाया की भी बात कही. जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने में डर लगता है. राहुल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. देखें 'पंजाब आजतक'.