पंजाब के खेतों से धुआं उठा तो मान सरकार एक्शन में आई. FIR दर्ज हुई. लेकिन इस बीच अमृतसर के खेतों से उठती आग की लपटों ने सिर्फ पराली को ही नहीं जलाया, बल्कि प्रशासनिक तंत्र को भी अपने चपेट में ले ले लिया. देखें पंजाब आजतक.