पंजाब आज गोलियों और गैंगवार की आवाज़ से गूंज रहा है. सरेआम कत्ल हो रहे हैं. गैंगस्टर बेखौफ हैं और नशे की जड़ें और गहरी होती जा रही हैं. सरकार ड्रग्स के खिलाफ जंग और पुलिस एक्शन के दावे कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत डरावनी तस्वीर पेश कर रही है. आखिर क्यों थम नहीं रहीं बंदूकें? क्यों कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है? देखें पंजाब आजतक.