पंजाब विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है, लेकिन सियासी पारा अभी से बढ़ रहा है. माघी मेले में शारोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं ने अपने-अपने मंच से 2027 के चुनाव के लिए शंखनाद किया. माघी मेले को पंजाब का सबसे बड़ा धार्मिक त्योहार माना जाता है, लेकिन नेताओं ने धार्मिक आयोजनों को सत्ता का मैदान बना दिया और एक-दूसरे पर आरेप लगाते रहे, जिसके लेकर धार्मिक अनुष्ठानों पर प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है.