बिहार के मुंगेर में RPF की सतर्कता से महिला की जान बची, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा होते-होते बचा. महाराष्ट्र के भिवंडी में चलती कार में आग लग गई, जिसकी वजह से मुबंई नासिक हाइवे पर लंबा जाम लग गया. दिल्ली के सीलमपुर में बर्थ डे पार्टी में फायरिंग की है, जिसमें तीन बच्चों को गोली लग गई. प्रशांत कोल्हे हत्याकांड के तार विदेशों से जुड़ रहे हैं, NIA सूत्रों ने कहा कि कतर और कुवैत कनेक्शन सामने आया है. महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में आज आरजे़डी सड़क पर उतरेगी, पटना में तेजस्वी प्रदर्शन करेंगे. तेजस्वी यादव पर बीजेपी और जेडीयू ने हमला बोला, कहा - तेजस्वी ध्यान भटकाने के लिए विरोध कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया, भ्रष्टाचार के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
There has been a firing at a birthday party in Seelampur, Delhi, in which three children were shot. RJD will take to the road today in protest against inflation and corruption. Former Union Minister RCP Singh resigned from JDU. Watch Nonstop 100.