देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. लगातार बढ़ रही कीमतों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि महंगाई का विकास हो रहा है. भोपाल में बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, वहीं जबरन बाजार बंद करने के आरोप में पीसी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. ड्रग्स मामले में घिरीं बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी ने कहा कि उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया गया है, इसकी जांच सीआईडी करे. वहीं मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में प्रियंका गांधी शामिल हुईं और सरकार के खिलाफ हुंकार भरीं. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
BJP youth leader Pamela Goswami, arrested for allegedly possessing cocaine in her car in Kolkata, on Saturday told police that she has been falsely accused in a conspiracy and demanded a CID investigation. Watch video to know more.