हिमाचल प्रदेश के चंबा में भारी बारिश के बीच भूस्खलन का कहर जारी, पहाड़ी से मलबा नीचे आता देख चलामा गांव के निवासियों में भगदड़. मंडी के पराशर इलाके में बादल फटने के आई तबाही, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी समेत 4 दुकानें तबाह. मंडी में बादल फटने के बाद मलबा के दबाव इतना ज्यादा था कि प्रभावित इलाके में दुकानों के शटर टूट गए, पत्थर और कीचड़ से पटा इलाका. देखें- ये पूरा वीडियो.