पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमाचल के कसौली में लिटरेचर फेस्टिवल में सिद्धू ने फिर से पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़े. लिटरेचर फेस्टिवल के पहले सत्र में चर्चा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान की अपनी यात्रा को दक्षिण भारत की यात्रा से बेहतर करार दिया. साथ ही खबरदार में देखिए अन्य खबरें.
Navjot Sidhu stirred up a fresh controversy, when he drew an cultural analogy between Pak and India.