मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को साथियों के साथ लाहौर की एक मस्जिद में किया गया नजरबंद. पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गृह मंत्रालय ने की पुष्टि.आतंकी हाफिज को लाहौर के चौबुर्जी स्थित मस्जिद में किया गया कैद. उसके संगठन जमात-उद दावा पर भी बैन लगा सकती है पाकिस्तान सरकार.लाहौर के चौबुर्जी में जमात उद दावा के मुख्यालय की पुलिस ने चारों तरफ से की घेराबंदी. जमात उद दावा ने हाफिज के नजरबंद होने की बात कबूली.