आरुषि-हेमराज मर्डर केस में हाईकोर्ट से बरी होने के बाद आज तलवार दंपति की होगी रिहाई, गाजियाबाद की डासना जेल से शाम तक रिहा हो सकते हैं तलवार दंपति. तलवार के वकील ने सीबीआई कोर्ट को सौंपी हाईकोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी , 2 घंटे में औपचारिकता पूरी होने की उम्मीद. सूत्रों के मुताबिक- डासना जेल में आज भी राजेश और नूपुर तलवार ने कैदियों का बिना मेहताना लिए किया इलाज ... आगे भी इलाज के लिए जेल आते रहने का दिया भरोसा.