हमास और इजरायल के बीच अभी भी जंग जारी है. जंग के बीच पीएम नेतन्याहू की चेतावनी दी है कि दुश्मनों पर जोरदार प्रहार करेंगे. बता दें कि इजरायल और इस हमास की जंग को 15 दिन पूरे हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर इजरायल जमीनी तौर पर लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. देखें नॉनस्टॉप खबरें.
The war still continues between Hamas and Israel. Amidst the war, PM Netanyahu has warned that he will attack the enemies strongly. Watch all the morning news.