फरार अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है. वो स्वर्ण मंदिर के अकाल तख्त में आत्मसमर्पण कर सकता है. स्वर्ण मंदिर के आस पास सादी वर्दी में सैकड़ो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 23 मार्च को अमृतपाल लखीमपुर खीरी में था. टेकि्नक्ल सर्विलांस से संकेत मिले थे. आज तक ने सबसे पहली खबर दिखाई थी. देखें नॉनस्टॉप 100.