चेन्नई की आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी. बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे शशिकला के भतीजे दिनाकरण भारी मतों से आगे. भारी बढ़त मिलते ही दिनाकरण के समर्थक खुशी से झूमे. मतगणना खत्म होने से पहले दिनाकरण के आवास पर शुरू हुआ जश्न. दिनाकरण की तस्वीर के साथ सड़क पर उतरे समर्थक. फोटो को अगरबत्ती दिखाते हुए किया पूजापाठ. एकदूजे को खिलाई मिठाई.