मंदिर दर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके विरोधियों ने निशाने पर ले लिया है. पहले ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनके मंदिर दौरों की आलोचना की है और कहां कि वो मस्जिद और दरहान क्यों नहीं जाते हैं. अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल को नकली ब्राह्मण बता दिया. स्वामी ने कहा वो (राहुल) घर में चर्च रखे हुए हैं और झूठे और बनावटी ब्राह्मण है.