मोदी सरकार ने आज बड़ा दांव चल दिया. आज लोकसभा में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पेश हुआ. बिल पर विपक्षी दलों का शुरू से तेवर आक्रामक रहा. विपक्ष ने बिल को मंजूर कराने पर भी मत विभाजन कराया. बिल जेपीसी को भेजा जाएगा..जहां इस पर विस्तृत चर्चा होगी. देखें न्यूजरूम से बड़ी खबरें.