झारखंड में ईडी ने बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है. झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से की. एक ठिकाने से सुबह 30 करोड रुपए मिले. कुछ देर बाद दूसरे ठिकाने से 3 करोड़ रुपए बरामद हुए. नोट गिनने के कई मशीनें मंगाई गई हैं. ईडी ने राज्य सरकार को करप्शन के बारे में पत्र लिखे थे. सरकार से लीक होकर पत्र करप्ट लोगों तक पहुंच गए. देखें 'न्यूजरूम'.