भोले बाबा उर्फ़ नारायण साकार हरि का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में भोले बाबा का काफिला तेजी से जाता दिख रहा है. दावा है कि बाबा हादसे के बाद आनन-फानन में पूरे तामझाम के साथ भाग खड़ा हुआ है. वीडियों में बाबा के निजी सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को धौंस दिखा रहे हैं. देखें न्यूज़रूम.