महाराष्ट्र के मुंबई में टोल नाके का विवाद पुराना है. इस पर होेने वाली सियासत भी पुरानी है. राज ठाकरे की पार्टी MNS लगातार टोल हटाने की मांग करती रही है. आखिर टोल नाकों पर क्या हालात हैं और टोल वसूली बंद करने की मांग कहां तक जायज है? मुंबई मेट्रो में देखें ये खास रिपोर्ट.