हिंदी सिनेमा के एक युग का बुधवार को अंत हो गया. श्रीदेवी नाम का एक फसाना पंचतत्व में विलीन हो गया. दुबई के एक होटल में उनकी मौत हो गई थी. बुधवार को मुंबई में सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से विले पार्ले के लिए उनकी शवयात्रा निकली तो समय थम गया. सफेद मोगरे के फूलों से सजी गाड़ी में उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोगों ने सड़क जाम कर दी. फ्लाईओवर ठप कर दिए और इमारतों की छतें भर गईं.