महाराष्ट्र में आज आखिरकार राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. महाराष्ट्र विधानसभा को निलंबित स्थिति में रखा गया है. इस बीच आज शाम तमाम दलों ने ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-NCP से उनकी बात चल रही है. दूसरी तरफ नारायण राणे ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जो कुछ करना होगा वो करेंगे. कांग्रेस और NCP ने कहा कि वो शिवसेना से आगे की बात करना चाहते हैं. वहीं पवार ने कहा कि वो दोबारा चुनाव नहीं चाहते.