घोटाले के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे पर सियासी बवाल जारी है. लेकिन खडसे मीडिया की नजरों से दूर हैं. रिजर्वेशन होने के बाद भी खडसे ना तो नागपुर में दिखे और ना ही अमरावती में दिखाई दिए.