इस्तांबुल अटैक में मुंबई के मशहूर डेवलपर और फिल्म प्रोड्यूसर अबिस रिजवी की मौत, मंगलवार को लाया जाएगा शव. अबिस रिजवी की मौत पर बॉलीवुड ने जताया शोक. परिवारवालों से कई बॉलीवुड कलाकार और सियासी नेता मिले. परिवार और करीबियों के मुताबिक अबिस का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को किया जाएगा.