नोटबंदी के 24 दिन बाद भी देश कैश के लिए जूझ रहा है. सैलरी सप्ताह होने की वजह से एटीएम के बाहर लंबी कतार लगी. 1000 के बाद पुराने 500 के नोट का चलन भी 2 दिसंबर की रात से पूरी तरह बंद हो गया है. पुराने नोट 30 दिसंबर तक सिर्फ बैंकों में जमा हो सकेंगे.