मुंबई मेट्रो की शुरुआत महाराष्ट्र पर गृह मंत्री अमित शाह के बड़े बयान से. एजेंडा आजतक में महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ जनादेश के बावजूद बीजेपी की सरकार ना बन पाने पर अमित शाह ने विस्तार से बात की. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर शिव सेना के मोह की वजह से गड़बड़ी पैदा हुई. शाह ने कहा कि शरद पवार और दूसरे लोगों ने शिव सेना को दाने डाले और शिव सेना ने उसे लपक लिया.