माहिम की अल्ताफ मंज़िल के धराशाही होने के एक हफ्ते बाद भी मुंबई के मुनिसिपल कमिश्नर सीताराम कुंटे को ये नहीं पता चला है कि इमारत गिरने की वजह क्या था. ये इमारत सिर्फ 30 साल पुरानी थी. इस हादसे में अपनी मां, बेटा और पत्नी को खो चुके वकील रिजवान मर्चेंट आज बीएमसी कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे.