scorecardresearch
 

मुंबई: समंदर में दो हिस्सों में टूटा केमिकल लदा जहाज, फैला तेल

जेद्दा से सिंगापुर जा रहा एक व्यापारिक जहाज मुंबई तट से 840 नॉटिकल मील की दूरी पर दो हिस्सों में टूट गया. इससे समुद्र में तेल फैल गया. वहीं, तटरक्षक बल ने चालक दल के सभी सदस्यों को बचा लिया.तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि 316 मीटर लंबा ‘एमओआई कंफर्ट’ सउदी अरब से 4500 कंटेनर की ढुलाई कर रहा था.

Advertisement
X

जेद्दा से सिंगापुर जा रहा एक व्यापारिक जहाज मुंबई तट से 840 नॉटिकल मील की दूरी पर दो हिस्सों में टूट गया. इससे समुद्र में तेल फैल गया. वहीं, तटरक्षक बल ने चालक दल के सभी सदस्यों को बचा लिया.

तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि 316 मीटर लंबा ‘एमओआई कंफर्ट’ सउदी अरब से 4500 कंटेनर की ढुलाई कर रहा था.

एक तटरक्षक अधिकारी ने कहा कि जहाज मुंबई तट से दूर दो हिस्सों में टूट गया और चालक दल के सदस्यों को नौकाओं में बैठाकर बचा लिया गया. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. अभी यह पता नहीं चला है कि जहाज में किस चीज की ढुलाई की जा रही थी.

तटरक्षक बल ने बचाव अभियान चलाया और चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया गया. चालक दल में 12 रूसी और 14 फिलीपीनी नागरिक थे.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि समुद्री बचाव समन्वय केंद्र, मुंबई ने बचाव अभियान के लिए पास में मौजूद तीन जहाजों-एमवी हानजिन बीजिंग, एमवी जिम इंडिया और एमवी यांतियन एक्सप्रेस को वहां भेजा. उन्होंने बताया कि बचाए गए चालक दल के सदस्यों को कोलंबो भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement