महाराष्ट्र में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना की वैक्सीन फ्री लगेगी. ये फैसला सरकार ने आज कैबिनट के बाद लिया. सरकार के खजाने से इस वैक्सीनेशन के लिए लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे. पर दिक्कत ये है कि महाराष्ट्र में युवाओं को टीके के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उन्हें 1 मई से वैक्सीन नहीं मिल पाएगी. आज भी मुंबई समेत कई शहरों से तस्वीरें आई जिसमें दिखा कि कैसे वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. महाराष्ट्र लगातार वैक्सीन की कमी होने की शिकायत कर रहा है. बुजुर्गों को उनकी दूसरी डोज नहीं मिल पा रही. ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने युवाओं से विनती है कि वो थोड़ा सब्र रखें. महाराष्ट्र में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. देखें मुंबई मेट्रो.
The Maharashtra government on Wednesday decided to provide anti-COVID-19 vaccines for free to the people in the age group of 18 to 44 years, state Health Minister Rajesh Tope said. However, he clarified that the vaccination of ages 18-44 won't begin from May 1 as announced by the Centre. Watch this episode of Mumbai Metro.