महाराष्ट्र में ना तो महाविकास अघाड़ी में सीटों का फॉर्मूला फाइनल हो पा रहा है और ना ही महायुति में. सूत्रों की मानें तो सत्तारुढ गठबंधन में तीन सीटों ने एक दूसरे की मुश्किलें बढा रखी हैं. एक तरफ शिंदे गुट वाली शिवसेना है तो दूसरी ओर अजित पवार गुट वाली एनसीपी. दोनों की अपनी- अपनी सियासत है और अपना अपना दांव. दोनों बीजेपी के फेविकोल से महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज हैं. तीनों को साथ ही चुनाव लड़़ना है. लेकिन सीटों को लेकर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देखें मुंबई मेट्रो.