scorecardresearch
 
Advertisement

'योगी'-'भोगी' के बाद अब 'राम भरोसे' हो रही सियासत, देखें मुंबई मेट्रो

'योगी'-'भोगी' के बाद अब 'राम भरोसे' हो रही सियासत, देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर का मुद्दा क्या उठाया, महाराष्ट्र में सियासत शुरू हो गई और उत्तर प्रदेश में एक्शन और अब वो सियासत योगी और भोगी की तुलना तक और राम भरोसे सरकार तक पहुंच चुकी है. सवाल है कि क्या गैर बीजेपी सरकारें जान बूझकर हर मुद्दे को मज़हबी रंग में रंग देती हैं या फिर जान बूझकर जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाउडस्पीकर जैसे मुद्दे उठाये जा रहे हैं? राज ठाकरे की ट्वीट से सुलगी चिनगारी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने और घी डाल दिया.बीजेपी और शिवसेना की ओर से महाराष्ट्र सरकार पर सख्त बयानबाज़ियों के बदले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में केंद्र सरकार पर सवाल उठाये. देखें मुंबई मेट्रो

Raj Thackeray raised the issue of loudspeakers in Maharashtra. Now politics has started in Maharashtra and action in Uttar Pradesh. The question is are issues like loudspeakers being raised deliberately to divert attention from the main issues of the public? Watch Mumbai Metro

Advertisement
Advertisement